महत्वपूर्ण सूचना

  1. दिनांक 01.01.2026 से दुर्ग,रायपुर एवं बिलासपुर संभाग के मिलरो से एवं बस्तर व सरगुजा संभाग के मिलरों से भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के डीओ आवेदन क्रमश: 1.5:1 एवं 1:1 अनुपात में डी.ओ आवेदन दिनांक 10.01.2026 तक स्वीकार किया जावेगा
  2. जिला बस्तर के संग्रहण केन्द्र में मिलरों के उठाव हेतु शेष भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के ख.वि.व 2024-25 का जारी डीओ में उठाव किये जाने पर बस्तर जिले के मिलर का खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में क्रमशः एफसीआई डीओ उठाव के विरुद्ध 05 गुना ख.वि.व 2025-26 का नान का डीओ आवेदन प्राप्त किया जावेगा । उक्त प्रावधान दिनांक 01.01.2026 से उठाव धान पर लागू होगा
  3. जिला बेमेतरा के संग्रहण केन्द्र में मिलरों के उठाव हेतु शेष भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के ख.वि.व 2024-25 का जारी डीओ में उठाव किये जाने पर बेमेतरा जिले के मिलर का खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में क्रमशः एफसीआई डीओ उठाव के विरुद्ध 03 गुना ख.वि.व 2025-26 का नान का डीओ आवेदन प्राप्त किया जावेगा
  4. जिला सरगुजा के संग्रहण केन्द्र में मिलरों के उठाव हेतु शेष भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के ख.वि.व 2024-25 का जारी डीओ में उठाव किये जाने पर सरगुजा जिले के मिलर का खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में क्रमशः एफसीआई डीओ उठाव के विरुद्ध 04 गुना ख.वि.व 2025-26 का नान का डीओ आवेदन प्राप्त किया जावेगा । उक्त प्रावधान दिनांक 07.01.2026 से उठाव धान पर लागू होगा
  5. जिला सरगुजा के संग्रहण केन्द्र में मिलरों के उठाव हेतु शेष भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के ख.वि.व 2024-25 का जारी डीओ में उठाव किये जाने पर सरगुजा जिले के मिलर का खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में क्रमशः एफसीआई डीओ उठाव के विरुद्ध 04 गुना ख.वि.व 2025-26 का नान का डीओ आवेदन प्राप्त किया जावेगा । उक्त प्रावधान दिनांक 07.01.2026 से उठाव धान पर लागू होगा
  6. जिला जांजगीर-चाम्पा एवं सक्ती जिले के मिलर से बीजापुर एवं सुकमा के नान आबंटन के विरुद्ध 01 एफ.सी.आई स्वयं के जिले के लिये एवं बीजापुर एवं सुकमा के लिये 03 आवेदन दिनांक 10.01.2026 सुबह 08 से स्वीकार किये जायेंगे | चावल संबंधित जिले मे जमा होगा
  7. जिला रायपुर के संग्रहण केन्द्र में मिलरों के उठाव हेतु शेष भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के ख.वि.व 2024-25 का जारी डीओ में उठाव किये जाने पर रायपुर जिले के मिलर का खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में क्रमशः एफसीआई डीओ उठाव के विरुद्ध 03 गुना ख.वि.व 2025-26 का नान का डीओ आवेदन प्राप्त किया जावेगा
  8. जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के संग्रहण केन्द्र में मिलरों के उठाव हेतु शेष भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के ख.वि.व 2024-25 का जारी डीओ में उठाव किये जाने पर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के मिलर का खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में क्रमशः एफसीआई डीओ उठाव के विरुद्ध 05 गुना ख.वि.व 2025-26 का नान का डीओ आवेदन प्राप्त किया जावेगा
  9. जिला धमतरी के भाटागांव संग्रहण केन्द्र में मिलरों के उठाव हेतु शेष भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के ख.वि.व 2024-25 का जारी डीओ में उठाव किये जाने पर धमतरी जिले के मिलर का खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में क्रमशः एफसीआई डीओ उठाव के विरुद्ध 03 गुना ख.वि.व 2025-26 का नान का डीओ आवेदन प्राप्त किया जावेगा
  10. जिला जांजगीर-चाम्पा एवं सक्ती जिले के मिलर से बीजापुर एवं सुकमा के नान आबंटन के विरुद्ध 01 एफ.सी.आई स्वयं के जिले के लिये एवं बीजापुर एवं सुकमा के लिये 03 आवेदन हेतु मिलर मॉड्यूल से सहमति देना अनिवार्य है

छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, रायपुर (छ.ग.)

Chain Logo

पंजीकृत मिलर लॉग इन

खरीफ वर्ष :2025-26

मिल पंजीकरण क्र. दर्ज करें
पासवर्ड दर्ज करें
Message

अंतरजिला में 100 km से ऊपर धान उठाव हेतु सहमत है (हाँ/नहीं)

Forgot Mill Id ?
Forgot Password ?
मिल से संबंधित समस्या निवारण हेतु आवेदन दर्ज करें