मिल पंजीयन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोत्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन खरीफ वर्ष 2023-24

मिल पंजीयन कंडिका 4.9 अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिन मिलरों द्वारा कस्टम मिलिंग अंतर्गत उठाये गये धान का शतप्रतिशत (एक लॉट से कम चावल अधिप्राप्ति हेतु शेष ) तक कस्टम मिलिंग चावल जमा कर दिया गया है उन्ही मिलरो का आवेदन लिया जायेगा !